र्वांगीण विकास के लिये ज़रूरी है शारीरिक शिक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 08:02 PM (IST)

 

चंडीगढ़, (अर्चना सेठी) हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का एक शिष्टमंडल राज्य उपाध्यक्ष जगतारसिंह के नेतृत्व में शिक्षा मन्त्री कंवरपाल गुर्जर से उनके आवास चंडीगढ़ में मिला।उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में ही छोटें बच्चों को सही दिशा देकर योग्य खिलाड़ी बनाया जा सकता है  बच्चों की  रूचियाँ किस खेल में है ये केवल तभी संभव हो पायेगा जब हर स्कूल को योग्य शारीरिक शिक्षक मिले।लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आज के स्कूली ढाँचे में प्राथमिक विद्यालय में कोई कोच या पीटीआई की पोस्ट ही नहीं है ।

 

साथ ही उन्होंने बताया  कि ट्रांसफ़र पोलिसी में जहां ज़्यादा छात्र संख्या के  स्कूल हैं वहाँ के हालात बदतर हो गये क्योंकि ज़्यादातर स्कूल बिना डीपीई और पीटीआई के चल रहे हैं ।उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार से यह माँग करता है कि यथाशीघ्र स्कूलों में ख़ाली पदों को भरने के लिए काम करें ।उनके साथ ज़िला प्रधान रमेश शर्मा संगठन सचिव नरेश माजरा व सुरेंद्र बडशालू मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News