तबाही के महातूफान की तस्वीरें:  उड़ती छतें...बिखरे पेड़ चारों तरफ दिखा खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय जिलाें में तबाही का निशान छोड़ने के बाद चक्रवाती तूफान भले ही शांत हो गया लेकिन वहां की तस्वीरें पूरा मंजर बयां कर रही हैं। 

PunjabKesari
तूफान के कारण महाराष्ट्र के तटीय जिले रत्नागिरी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये तथा पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गये। कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई और सड़कें पानी में डूब गईं। 

PunjabKesari

वहीं तूफान को देखते हुए  गुजरात, केरल और दमन तथा दीव में तीन दिन में हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। 

PunjabKesari

एनडीआरएफ की टीम उखड़ चुके भारी पेड़ की लगातार कटाई कर रही है और सड़कों पर गिरे बिजली के खंभों को रास्ते से हटा रही है। 

PunjabKesari

समुद्र में उथल पुथल के चलते मछुआरों को पांच दिनों तक इसमें जाने की अनुमति नहि दी गयी है। सैकड़ों नावों को वापस भी बुला लिया गया है।

PunjabKesari

वहीं तूफान को देखते हुए मुंबई में लोकल ट्रेन और एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। बीएमसी ने इस दौरान लोगों को घर से ना निकलने की सलाह दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News