जल शक्ति विभाग के कर्मियों का प्रदर्शन, मांगों पर गौर न किया गया तो बंद कर दी जाएगी पेयजल आपूर्ति

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 03:15 PM (IST)

कठुआ : पी.एच.ई. यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले जल शक्ति विभाग के कर्मियों ने कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर सोमवार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग एवं सरकार की नीतियों की भी आलोचना करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। कर्मियों ने कहा कि अगर पंद्रह दिनों के भीतर उनकी मांगों पर गौर न किया गया तो पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। कर्मियों में प्रिंस सिंह सहित अन्य कर्मियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर उनके साथ अन्याय कर रही है। विभाग में वे लोग पिछले दो दशकों से काम कर रहे हैं लेकिन न तो उन्हें नियमित किया जा रहा है और न ही वेजिस समय पर दी जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में वे अपने परिवार का खर्च तक नहीं चला पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग दिन रात उनसे काम ले रहा है लेकिन जब हक देने की बारी आती है तो उनकी अनदेखी कर दी जाती है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मियों ने सीधे तौर पर कहा कि अगर पंद्रह दिनों के भीतर सरकार ने कोई नीति न बनाई या फिर उनकी मांगों को पूरा करने का कोई प्रयास न किया तो इसके विरोध में आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News