72 घण्टे की हड़ताल: डेलीवेजर्स ने कहा- अब उग्र आंदोलन करने का समय आ गया

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 03:52 PM (IST)

साम्बा : पी.एच.ई. डेलीवेजर्स की अपनी मांगों को लेकर शुरू की गई 72 घण्टे की हड़ताल के अंतिम दिन आज जिला मुख्यालय नंदनी में जोरदार प्रदर्शन किया और चेतवानी देते हुए कहा कि यह उनका अब अंतिम फैसला करने का समय आ गया है कि उन्हें आंदोलन के लिए कौन सा रूख अपनाना हो गया और यह हड़ताल रात के समय फैसला लेने से बढ़ सकती सकती है। वहीं तीन दिन की इस हड़ताल से ज्यादातर जगहों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प रही। डेलीवेजर्स को पक्का करने की मांग व बकाया वेतन के नारे लगाते हुए सैकड़ों पी.एच.ई. कर्मियों ने नारेबाजी के दौरान जमकर भड़ास निकाली।


     प्रदर्शनकारी रणजीत सिंह ने कहा कि इस तीन दिन ही हड़ताल के लिए पहले ही चेतवानी जारी कर दी थी, परंतु कई जगहों पर तानाशही करके पुलिस लगा दी थी और अब ऐसे में उनकी हड़ताल खत्म हो रही है, लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया गया, जिसमें न्यूनतम वेतन एक्ट लागु करना, लम्बे समय से काम कर रहे कर्मियों को पक्का करना, जिन साथियों की काम के दौरान मौत हो गई, उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देना आदि शामिल है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो व नियमों का उल्लघन करके सडक़ों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन का रूख करेंगे, क्योंकि घर चलाने के पास उनके पास कोई चारा नहीं है। रणजीत सिंह ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है और अब हर कर्मी नीतियों से हताश हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News