PhD पास सब्जी विक्रेता का ठेला हटाने आए निगम अधिकारी, महिला ने फर्राटेदार अंग्रेजी में लगाई लताड़

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क(सचिन बहरानी) इंदौर में सब्जियों के ठेले हटाने के लिए आए नगर निगम के अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब एक महिला ने फर्राटेदार अंग्रेजी में उनको लताड़ लगाई। सब्जी विक्रेता ने फ्लो में अंग्रेजी बोलते हुए आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारी सब्जी विक्रेताओं को परेशान कर रहे हैं। मालवा मिल चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाने वाली डॉ रईसा अंसारी ने बताया कि उसने इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से पीएचडी (PhD) की है। निगम के अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए रईसा ने कहा कि हम लोग क्या करें, प्रधानमंत्री या कलेक्टर के घर जाकर मर जाएं या निगम के गले पड़ें? रईसा ने कहा कि निगम के कर्मचारी आकर तंग करते रहते हैं, यहां ठेला मत लगा राइट में लगाओ, लेफ्ट जाओ...आखिर कोई बताए कि हम कहां जाएं।

 

रईसा ने कहा कि सब्जी-फल का ठेला नहीं लगाएंगे तो परिवार कैसे पालेंगे। पिछले कई दिनों से पानी पीकर सो रहे हैं, ठेला नहीं लगने से आमदनी नहीं हो रही, हम लोग क्या करें बताओ। रईसा अंग्रेजी में बोलती रही और निगम के कर्मचारी चुपचाप सुनते रहे। वहीं जब मीडिया ने रईसा से पूछा कि आपने PhD की है तो कोई अच्छी नौकरी देखनी थी। इस पर रईसा ने कहा कि इस वक्त कौन देगा नौकरी। परिवार तो पालना है न। रईसा ने बताया कि वह PhD के बाद से ही सब्जी का ठेला लगा रही है क्योंकि उसे कहीं नौकरी मिली ही नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News