Pfizer कंपनी का दावा- कोरोना वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में 90 फीसदी प्रभावी

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में सोमवार को पिछले 24 घंटों में 45,903 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं। इधर दवा कंपनी Pfizer ने कहा है कि शुरुआती नतीजों में कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा असरदार हो सकता है। फाइजर (Pfizer) के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले 2020 में ही कोरोना वायरस वैक्सीन तैयार हो जाने की आशा व्यक्त की थी।

फाइजर के अध्यक्ष और सीईओ अल्बर्ट बोरला ने एक बयान में कहा कि हमारे तीसरे चरण के परीक्षण से कोविड -19 को रोकने के लिए हमारे टीके की क्षमता का पता चला है। साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आपूर्ति अनुमानों के आधार पर 2020 में वैश्विक स्तर पर 50 मिलियन वैक्सीन खुराक और 2021 में 1.3 बिलियन खुराक तक आपूर्ति करने की उम्मीद है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में 490 मरीजों की मौत हुई है। अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,26,611 पर पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News