अमित शाह के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 09:16 PM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को कोरोना वायरस के परीक्षण में सकारात्मक पाये गए। वह मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं। प्रधान, 51 वर्ष, ने एक ट्वीट में कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सोमवार को कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने मंगलवार को परीक्षण कराया जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
PunjabKesari
प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद मैंने जांच कराई। रिपोर्ट सकारात्मक आयी। चिकित्सकों के परामर्श पर मैं अस्पताल में भर्ती हुआ हूं और मैं स्वस्थ हूं।'' सूत्रों ने बताया कि प्रधान पिछले सप्ताह गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे। शाह भी संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार से मेदांता अस्पताल में ही भर्ती हैं।
PunjabKesari
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित जैसे बड़े नाम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News