लगातार पांचवें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 08:32 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतररष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार को लगातार पांचवें दिन घटे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल सोमवार को 15 पैसे सस्ता होकर 73.71 रुपए प्रति लीटर रह गया। यह 15 नवंबर के बाद का इसका निचला स्तर है। डीजल की कीमत भी 25 पैसे घटकर 21 दिसंबर के बाद के निचले स्तर 66.71 रुपए प्रति लीटर पर आ गई। 

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 15-15 पैसे गिरकर क्रमश: 76.33 रुपए, 79.32 रुपए और 76.56 रुपए प्रति लीटर पर आ गए। डीजल की कीमत कोलकाता में 25 पैसे घटकर 69.07 रुपए प्रति लीटर रह गई। मुंबई और चेन्नई में यह 26-26 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 69.93 रुपए और 70.47 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News