SSR Case:दिशा सालियान मौत की जांच CBI करे, याचिका पर SC बोला-बंबई हाईकोर्ट जाइए

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध करने वाले याचिकाकर्ता से सोमवार को कहा कि वह बंबई हाईकोर्ट जाएं। दिशा सालियान की 8 जून को पश्चिम मुंबई के मलाड में एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिर जाने की वजह से मौत हो गई थी। इसके छह दिन बाद 14 जून को 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत राजपूत भी अपने अपार्टमेंट की छत से लटके मिले थे। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता पुनीत ढांडा के वकील विनीत ढांडा से कहा कि आप बंबई हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते? उन्हें मामले की जानकारी है और वे सुविचारित निर्णय लेंगे। इसके बाद अगर कोई दिक्कत हो तो आप यहां आ जाएं।''

 

याचिकाकर्ता का कहना था कि दिशा सालियान और राजपूत की मौत की घटनायें परस्पर जुड़ी हैं क्योंकि दोनों की ही संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि शीर्ष अदालत इस तरह के मामले में पहले सीबीआई जांच का आदेश दे चुकी है। इस पर पीठ ने कहा कि आपका मामला हो भी सकता है और नहीं। लेकिन आप उच्च न्यायालय क्यों नहीं जा रहे। बंबई हाईकोर्ट के साथ क्या समस्या है। वे सारे अधिकारियों को जानते हैं और उनके पास साक्ष्य भी हैं। इसके बाद अगर कोई समस्या हो तो आप यहां आयें।'' पीठ ने इसके साथ ही याचिकाकर्ता को अपनी याचिका वापस लेकर हाईकोर्ट जाने की अनुमति प्रदान कर दी। याचिका के अनुसार, ‘‘दिशा सालियान और सुशांत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की वजह से इन घटनाओं को लेकर तरह तरह की साजिश की बातें की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News