जगन्नाथ मंदिर में अतिक्रमण के खिलाफ दायर की गई थी याचिका, सुनवाई को राज़ी हुआ सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 10:36 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर में राज्य सरकार द्वारा अवैध खुदाई और निर्माण कार्य किये जाने का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर सुनवाई करने को सोमवार को तैयार हो गया। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने मामले की सुनवाई मंगलवार के लिए निर्धारित की है।

शीर्ष न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार को नोटिस तामील करने को कहा है जो जगन्नाथ मंदिर मामले में न्याय मित्र और राज्य के लिए वकील हैं। याचिका में कहा गया है कि राज्य एजेंसियां प्राचीन स्मारक एवं पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम,1958 की धारा 20 ए का घोर उल्लंघन करते हुए कार्य कर रही हैं। याचिका में आरोप लगाया गया है कि ओडिशा सरकार अनधिकृत कार्य कर रही है, जिससे प्राचीन मंदिर के ढांचे को खतरा पैदा हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News