कपड़े प्रेस करने वाली इस्तरी में छिपाकर ला रहा था सोने की छड़, दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसे खुली पोल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्लीः संयुक्त अरब अमीरात से पहुंचे एक व्यक्ति को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कथित तौर पर 48 लाख रुपए से अधिक कीमत की सोने की छड़ एक इस्तरी में छिपाकर ले जा रहा था। यात्री सोमवार को दुबई से दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर उतरा जहां उसे ‘ग्रीन चैनल' पार करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

 

दरअसल अधिकारियों को उस पर शक हुआ तो उसके सामान की अच्छे से जांच की गई तो चांदी की परत चढ़ी 1,280 ग्राम वजनी सोने की छड़ बरामद हुई। बाजार में इसकी कीमत 48,46,208 रुपए बताई जाती है। यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। हवाईअड्डे पर यात्रियों की जांच के लिए दो प्रकार की व्यवस्था है। जिन यात्रियों के पास शुल्क देय सामान होता है, उन्हें ‘रेड चैनल' से होकर गुजरना होता है, जबकि जिन यात्रियों के पास गैर शुल्क देय सामान होता है, उन्हें ‘ग्रीन चैनल' से होकर बाहर निकलना होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News