निर्भया के गुनहगारों को अब 1 फरवरी को फांसी, 'गरुड़ पुराण' सुनाने के लिए मांगी अनुमति

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्लीः निर्भया के गुनहगारों को 'गरुड़ पुराण' सुनाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। जेल में बंद कैदियों को सुधारने के लिए काम करने वाले प्रदीप रघुनन्दन ने गत 12 जनवरी को तिहाड़ कारागार प्रशासन को पत्र लिखकर दोषियों को गरुड़ पुराण सुनाने की अनुमति मांगी है। हालांकि अभी तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस सिलसिले में कोई जवाब नहीं मिला है।

 

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार दोषियों- विनय शर्मा (26), मुकेश कुमार (32), अक्षय कुमार (31) और पवन (25) के खिलाफ 1 फरवरी के लिए फिर से डेथ वारंट जारी किया गया है। चारों आरोपियों को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News