दिल्ली : कोरोना के बीच डेंगू के डंक से सहमे लोग, इस साल 211 मामले, बीते एक हफ्ते में 53 मरीज मिले

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बीते एक हफ्ते में डेंगू के 50 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद इस साल, मच्छर के काटने से होने वाले इस रोग के कुल मामले 210 के पार चले गए हैं। नगर निकाय की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने 18 सितंबर तक डेंगू के 87 मामलों की पुष्टि हुई जो कुल मामलों का 41 फीसदी है। इस साल डेंगू के मामले एक जनवरी से 18 सितंबर के बीच, 2019 के बाद सबसे ज्यादा है। 2019 में इस अवधि में 217 मरीजों की पुष्टि हुई थी।

नगर निगमों की पिछले हफ्ते जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 11 सितंबर तक डेंगू के 158 मामले दर्ज किए गए थे। एक हफ्ते में 53 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त महीने में 72 मामले आए थे। डेंगू के मच्छर का लार्वा साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है, जबकि मलेरिया के मच्छर का लार्वा गंदे पानी में पनपता है। मच्छर जनित बीमारी के मामले आम तौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं लेकिन यह मामले मध्य दिसंबर तक भी आ सकते हैं।

सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 18 सितंबर तक डेंगू के कम से कम 211 मामले सामने आए हैं। उसमें कहा गया है कि जनवरी में डेंगू का कोई मामला नहीं आया जबकि फरवरी में दो , मार्च में पांच, अप्रैल में 10 और मई में 12, जून में सात और जुलाई में 16 मामले आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। नगर निकाय की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 सितंबर तक मलेरिया के 86 और चिकुनगुनिया के 44 मामलों की पुष्टि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News