श्रीनगर में ईद से पहले खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 01:49 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के कई इलाकों में मंगलवार को लोग ईद की खरीदारी करने के लिए सड़कों पर निकले जिसके कारण बाजारों में भीड़ देखी गयी। लोगों की भीड़ के कारण पुलिस को कई दुकानों को बंद करवाना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार अथवा शुक्रवार को मनाई जाने वाली ईद के मद्देनजर श्रीनगर के व्यावसायिक गढ़ लाल चौक के इलाके में वाहनों की आवाजाही अचानक बढ़ गयी। इसके अलावा अन्य बाजारों में भी लोग बड़ी संख्या में ईद की खरीदारी करने के लिए पहुंचे।

 

प्रशासन ने बेकरी और मीट की दुकानों को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की इजाजत दी थी। हालांकि दुकानदारों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पालन किया लेकिन बाजारों में शाम तक भीड़ देखी गयी। 

 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना कफ्र्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। रमजान के पवित्र माह की समाप्ति के अवसर पर मनाए जाने वाले त्योहार ईद-उल-फितर के लिए प्रशासन ने कुछ रियायतें दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News