बिजली की पुराने जर्जर तारों से हो रही सप्लाई, हादसे से डरे लोगों ने उठाई बदलने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 01:24 PM (IST)

कठुआ : कीडियां गंडियाल के पक्का झुमर गांव में गत दिवस बिजली की तार गिरने से एक भैंस की मौत हो गई जबकि अन्य परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए थे। बिजली की जर्जर तारों को इलाके में बदलने की मांग को लेकर लोगों ने सचिवालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संतोख कुमार की भैंस की मौत बिजली की तार गिरने से करंट की चपेट में आने से हो गई।

संतोख कुमार ने कुछ दिनों पहले विभाग से उनके घरों से निकाले वाली तारों को साइड करने और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने की अर्जी दी थी लेकिन विभाग ने गौर नहीं किया। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली ढांचे की बदहाल स्थिति है। ऐसे मेंं प्रशासन मामले का संज्ञान ले और भविष्य में बदहाल ढांचे के चलते और कोई नुकसान न हो, इसके लिए कदम उठाए। बाद में लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिले ,उन्हें भी समस्याएं बताई। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News