बिजली विभाग के डेलीवेजर्स ने पक्का करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 05:27 PM (IST)

साम्बा : बिजली विभाग के डेलीवेजर्स कर्मियों ने सोमवार को साम्बा में पावर हाऊस के भीतर अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से पक्का करने की मांग की। इस मौके पर प्रदर्शन की अगुवाई प्रदीप सिंह जम्वाल ने की, जबकि इस दौरान सोशल डिस्टैंस बनाकर एक दर्जनों कर्मी मौजूद थे। प्रधान प्रदीप सिंह ने कहा कि 20 साल से सरकार से पक्का करने की मांग कर रहे हैं, परंतु कोई सुनता ही नहीं है, जबकि व दिन-रात काम करके लोगों को बिजली सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, जबकि बिजली विभाग के कर्मी भी ग्रिड स्टेशन, रिसविंग स्टेशन, सब स्टेशन, वर्कशॉप, कम्प्यूटर आप्रेटर, मीटर रीडर के तौर पर भी अपनी सेवा दे रहे हैं।


             जिला प्रधान ने कहा कि डेलीवेजर्स कर्मियों को भी अपने घर चलाने के लिए पैसे की जरूरत है और ऐसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन व बिजली विभाग को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एस.ई. सर्कल-1 में अगस्त 2019 को डी.पी.सी. को मंजूरी दे थी और अभी तक कर्मी पक्का होने का इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर प्रांतीय प्रधान गुरनाम सिंह सलाथिया, प्रांतीय सचिव सुरजीत खजूरिया, शशि सलाथिया, रमन शर्मा, विकास सिंह, विजय कुमार, कौशल सिंह, अजित कुमार, नरेश शर्मा, आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News