पवार बोले- यूपी में बदलाव चाहते हैं लोग, 13 और विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव से पहले अहम बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने मुंबई में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनकी पार्टी गोवा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और टीएमसी से गठबंधन के लिए बात कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा से इस्तीफा देने और समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। पवार ने कहा कि मौर्य के अलावा यूपी के कुल 13 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

माना जा रहा है कि भाजपा को हराने के लिए शरद पवार गोवा में भी भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर सकते हैं। उधर यूपी की स्थिति पर नजर रखकर वे विपक्ष को साथ लाने में भी अहम भूमिका निभाने का मूड बनाते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि 2019 में महाराष्ट्र में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलने के बावजूद शरद पवार ने अपनी पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस को साथ लाने का जिम्मा संभाला और राज्य में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार सुनिश्चित की।

यूपी विधानसभा चुनाव पर क्या बोले पवार?
पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर भी अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग अब बदलाव चाहते हैं। हम भी राज्य में बदलाव को देखना चाहेंगे। उन्होंने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कराने की कोशिश हो रही है। राज्य के लोग इसका मुहंतोड़ जवाब देंगे।"

भाजपा नेतृत्व हरकत में आया
उधर, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नाराज विधायकों को मनाने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल को जिम्मेदारी सौंपी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की गूंज दिल्ली तक पहुंची है, जिसके बाद भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हरकत में आ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News