कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में नया ट्विस्ट: पवन बंसल ने लिया नामांकन पत्र, मिस्त्री बोले- शायद किसी का समर्थन करेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के केद्रीय चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन पत्र मंगवाया है और ‘‘शायद वह किसी का समर्थन करेंगे।'' उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी नेता शशि थरूर की ओर से सूचित किया गया है कि थरूर 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से नामांकन के सदर्भ में कोई सूचना दी गई है तो मिस्त्री ने कहा कि कोई सूचना नहीं है। मिस्त्री ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बतौर डेलीगेट (निर्वाचक मंडल की सदस्य) पहचान पत्र भी सौंपा।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से आरम्भ हुई जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News