कोरोना के इलाज की दवा पर पतंजलि की सफाई, कहा- हमने कोई नियम-कानून नहीं तोड़ा

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 08:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के इलाज का दावा करते हुए बाजार में दवा उतारने के बाद सभी ओर से आलोचनाओं को सामना कर रही योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कहा कि उसने कोई नियम-कानून नहीं तोड़ा है। कंपनी ने अपना बचाव किया कि उसने कोरोनिल टैबलेट सभी कानूनी नियमों का अनुपालन करते हुए बाजार में उतारी है और इस आयुर्वेदिक दवाई के लेबल पर कोई गैर कानूनी दावा नहीं किया गया है। पतंजलि आयुर्वेद ने ट्वीट किया है कि इसमें भ्रम की कोई गुंजाइश नहीं है।

 

कंपनी की तरफ से किए अपने ट्वीट में पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा, ‘‘दो चीजें साफ हैं- अश्वगंधा, गिलोय और तुलसी के औषधीय गुणों से संबंधित पारपंरिक ज्ञान और अनुभव के आधार पर दवाई बनाने का लाइसेंस लिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों पर कानूनी रूप से किए गए क्लिनिकल परीक्षण के सकारात्मक परिणाम साझा किए गए। एक अन्य टवीट में कंपनी ने कहा कि दवा के लेबल पर कोई गैरकानूनी दावा नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News