विजयपुर में रेलवे चौक क्रासिंग बंद किए जाने से यात्री परेशान

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 01:56 PM (IST)

साम्बा : कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में पुलिस-प्रशासन द्वारा ट्रैफिक की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाए गए थे और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए साम्बा सहित जिले के विभिन्न कस्बों के कई चौक व सडक़ों को कांटेदार तारें बिछा कर बंद किया गया था। हालांकि अनलॉक में अब तारें हटाई जा रही हैं व सडक़ों खोली जा रही हैं लेकिन विजयपुर में मुख्य चौक के साथ ही रेलवे चौक को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों के साथ-साथ यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

 

प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों मुख्य चौक बंद किए जाने से लोगों में रोष भी है। स्थानीय रेलवे स्टेशन मास्टर के अनुसार इस मामले को पुलिस के समक्ष उठाया गया है व रेलवे स्टेशन जाने वाली सडक़ क्रासिंग को खोलने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि क्रासिंग बंद किए जाने से स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चौक बंद होने से उन्हें लंबा चक्कर काट कर आना पड़ता है जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं आज जिले के अस्सिटेंट कमिश्नर-रेवेन्यु जितेंद्र मिश्रा के साथ बैठक में भी बीडीसी चेयरमैन और सरपंचों ने यह मामला उठाया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News