संसद हमले की बरसीं पर राष्ट्रपति ने कहा- देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण देने वालों का राष्ट्र सदैव आभारी रहेगा

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2001 संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को सोमवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा उनका आभारी रहेगा।

आज ही के दिन 2001 में हुए हमले में शामिल सभी पांच आतंकवादी मारे गए थे और आठ सुरक्षा कर्मी भी शहीद हो गए थे। हमले में एक माली की भी जान गई थी। आतंकवादियों का नाता पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी संगठन से था, जिससे हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी तनाव उत्पन्न हो गया था।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि  मैं उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन एक नृशंस आतंकवादी हमले के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका आभारी रहेगा।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News