मोदी सरकार की राह में फिर खड़ी हुई ममता- कहा- NRC को बंगाल में नहीं होने देंगे लागू

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली: संसद सत्र के तीसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर किए गए ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

 ममता बनर्जी ने कहा है कि हम NRC को बंगाल में नहीं लागू होने देंगे।  उन्होंने कहा कि कोई भी बंगाल में निवासी किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीन सकता है।  हम हिंदू और मुस्लिमों के आधार पर नहीं बांटते हैं। 

PunjabKesari

आपको बतां दे कि राज्यसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने धर्म के आधार पर एनआरसी में भेदभाव किए जाने की आशंका को खारिज किया। गृहमंत्री ने कहा कि एनआरसी के आधार पर नागरिकता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और इसे पूरे देश में लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म विशेष के लोगों को इसके कारण डरने की जरूरत नहीं है। यह एक प्रक्रिया है जिससे देश के सभी नागरिक एनआरसी लिस्ट में शामिल हो सकें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News