दिल्लीः इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लावारिस बैग मिलने से फैली दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 11:17 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उस समय दहशत फैल गई जब टर्मिनल के अंदर एक लावारिस बैग देखा गया। हालांकि, बाद में यह अमेरिका से लौटे एक यात्री का खोया हुआ बैग निकला और उसे वापस कर दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को बैग की जांच करने के लिए बुलाया गया लेकिन उसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला। 

सीआरपीएफ के एक जवान ने इसे खोला और उसमें 9,900 डॉलर (लगभग 7.40 लाख रुपए), क्रेडिट कार्ड और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के नाम से यात्रा दस्तावेज मिले। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन पर इंडिगो एयरलाइन्स के काउंटर पर हुई। 

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया गया कि यह बैग जिस यात्री था उसे हैदराबाद के लिए उड़ान लेनी थी। यात्री का पता लगाया गया और उसे उसका बैग सौंपा गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News