महामारी अभी खत्म नहीं हुई, अपनी सुरक्षा में ना करें कमी: मनसुख मंडाविया

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि राज्यों में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या और संक्रमण दर में अभी कमी आ रही है, लेकिन लोगों को फिलहाल सतर्क रहना चाहिए और अपनी सुरक्षा के उपायों में कमी नहीं करनी चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पांच राज्यों (ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल) के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत के दौरान कहा है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई केंद्र और राज्यों का संयुक्त प्रयास और संयुक्त जिम्मेदारी है।

आपको बता दें कि फिलहाल केरल में हालात वैसे ही हैं। शनिवार को केरल में कोरोना के 50,812 नए केस सामने आए हैं और यहां 24 घंटे में 1,10,970 सैंपलों की जांच की गई। इसके अलावा शनिवार को 402 स्वास्थ्यकर्मी भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए है। जानकारी के लिए बता दें कि कोविड के 3,36,202 मामलों में से, इस समय केवल 3.4 प्रतिशत मरीज़ ही अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले सप्ताह की तुलना में, रिपोर्ट किए जा रहे मामलों की संख्या में लगभग 1,19,062 की वृद्धि देखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News