अधिकारों की मांग को लेकर पंच और सरपंच उतरे सड़कों पर, वीडीसी सदस्य भी साथ

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 06:52 PM (IST)

साम्बा : जिला साम्बा के पंच-सरपंचों और बी.डी.सी. चेयरमैनों ने पंचायती राज एक्ट को पूरी तरह से लागु करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय नंदनी में जोरदार प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को उप-राज्यपाल तक पहुंचाने के लिए एक ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर साम्बा अनुराधा गुप्ता को सौंपा और विभिन्न मूद्दों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान विजय टगोत्रा, देवराज थाप्पा, रमेश सिंह, योगेशवर सिंह, रजनी देवी, दर्शन सिंह, अरशद बैगम, (सभी बी.डी.सी. चेयरमैन) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन सीधा ही पंचायती राज एक्ट के तीसरे टायर को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, जबकि पहले 2 टायर को पूरी तरह से कमजोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि व डी.डी.सी. सदस्यों व चेसरमैन को मिल रही पावरों के खिलाफ नहीं है, लेकिन पंचायतों को मजबूत करने के लिए पंच-सरपंच और बी.डी.सी. चेयरमैनों को भी अधिकार और सी.डी. फंड मिलने चाहिए।

PunjabKesari

              उन्होंने कहा कि कोई भी काम करवाने के लिए उन्हें आगे कर दिया जाता है, परंतु आज तक उन्हें कोई फंड ही नहीं मिल पाया और न ही कोई पावर। उन्होंने कहा कि पंचायती राज एक्ट तभी मजबूत होगा, जब पंच-सरपंच और बी.डी.सी. चेयरमैन को भी पावर व उनका भी अपना फंड हो। विजय टगोत्रा ने कहा कि देश भक्तों की तरह हर चुनाव में व बढ़-चढ़ कर भाग लिया और सरकार ने क्रेडिट भी ले लिया, परंतु उन्हें कोई हक्क ही नहीं दिया है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पंच-सरपंचों के वेतन में भी बढोतरी होनी चाहिए और पंचायती राज एक्ट को मजबूत करने वाले प्रत्येक वर्ग को अधिकार मिले। इस मौके पर सरपंच लबलू सम्बयाल, सरपंच रीना चौधरी, सरपंच सुनील कुमार उपाध्याय, सरपंच पूर्ण चंद, सरपंच अजित राज और मधु बाला आदि मौजूद थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News