स्पूतनिक- V टीके की सालाना 10 करोड़ खुराक उत्पादित करेगी पैनेसिया बॉयोटेक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 01:16 AM (IST)

नई दिल्लीः रूस का प्रत्यक्ष निवेश कोष आरडीआईएफ और औषधि कंपनी पैनेसिया बॉयोटेक ने सोमवार को कहा कि वे स्पूतनिक वी कोविड-19 टीके की भारत में सालाना 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करने पर सहमत हुए हैं। संयुक्त बयान के अनुसार पैनेसिया बॉयोटेक के विनिर्माण संयंत्रों में स्पुतनिक वी के उत्पादन से इस टीके की आपूर्ति आरडीआईएफ (रसियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड) के अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को करने में मदद मिलेगी। 
PunjabKesari
आरडीआईएफ के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) किरील दमित्रिएव ने कहा, ‘‘पैनेसिया बॉयोटेक के साथ सहयोग भारत में टीके के उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को आपूर्ति के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है।'' पैनेसिया बॉयोटेक के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा कि कंपनी स्पूतनिक वी का उत्पाद अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त संयंत्रों में करेगी। 
PunjabKesari
चिकित्सा क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका लैंसेट के अनुसार स्पूतनिक वी 91.6 प्रतिशत कारगर है। इसे वैश्विक स्तर पर 59 देशों में पंजीकृत किया गया है। बयान के अनुसार स्पूतनिक वी की कीमत प्रति खुराक 10 डॉलर से कम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News