सीमा पार दिखा पाकिस्तानी ड्रोन तो मिनटों में होगा खाक, मोदी सरकार ने दिया आदेश

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 08:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की मंजूरी मिल गई है। अगर अब सीमा पर पाकिस्तान का ड्रोन 1000 फुट ऊंचाई पर उड़ता दिखता है, तो भारतीय सुरक्षा बल उसको मार गिरा सकेंगे।

हाल ही में पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकी संगठनों के ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों को सीमा पर पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराने की मंजूरी मिली है.

जम्मू-कश्मीर और पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सेना और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान तैनात हैं. बीएसएफ के जवाब कई बार सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ते देख चुके हैं. कई बार पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में भी घुसपैठ भी कर जाते हैं.

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर से लगती सरहद पार करने की कोशिशें लगातार असफल रहने के बाद पाकिस्तान पंजाब के रास्ते हथियारों की आपूर्ति कर रहा है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News