इमरान ने झुठलाया कुरैशी का बयान, कहा-भारत 370 का फैसला बदले तो वार्ता मुमकिन

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 11:37 AM (IST)

 इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए  कहा कि जब तक नयी दिल्ली जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के निर्णय को वापस नहीं लेता है तब तक उनका देश भारत से वार्ता नहीं करेगा। भारत ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से जुड़े हुए थे। खान ने कहा, ‘‘जब तक भारत पांच अगस्त के फैसले वापस नहीं लेता है पाकिस्तान की सरकार किसी भी कीमत पर भारत से वार्ता नहीं करेगी।''

 

वह एक लाइव प्रसारण सत्र के दौरान आम लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत के साथ वर्तमान में कोई वार्ता नहीं हो रही है, लेकिन अगर नयी दिल्ली कश्मीर पर अपनी नीतियों में संशोधन करता है और कश्मीर के लोगों को राहत देता है तो वार्ता हो सकती है।

 

इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर भारत का अंदरूनी मुद्दा नहीं हो सकता है क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा पर है और इस पर सुरक्षा परिषद के कई प्रस्ताव हैं।'' भारत लगातार कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और देश अपनी समस्याओं का हल करने में सक्षम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News