FATF की ग्रे लिस्ट में अभी बना रहेगा पाकिस्तान, देश के प्रधानमंत्री बदल गए लेकिन भाग्य नहीं बदला

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 11:30 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान एफएटीएफ की निगरानी वाले देशों की 'ग्रे सूची' में बरकरार रहेगा। वैश्विक धन शोधन और आतंक वित्त पोषण की निगरानी करने वाली संस्था ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने कहा कि आतंकी वित्त पोषण तंत्र के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों का जमीनी स्तर पर सत्यापन करने बाद इसे सूची से हटाने के संबंध में आगे कोई फैसला लिया जा सकता है।

बयान में कहा गया, ‘‘अपने जून 2022 के पूर्ण सत्र में, एफएटीएफ ने पाया कि पाकिस्तान ने अपनी दो कार्य योजनाओं को काफी हद तक पूरा कर लिया है, जिसमें 34 बिंदू शामिल हैं और इस कार्यान्वयन के शुरू होने और जारी रहने को जमीनी स्तर पर सत्यापित करने की आवश्यकता है। साथ ही यह कि भविष्य में कार्यान्वयन और सुधार को बनाए रखने के लिए आवश्यक राजनीतिक प्रतिबद्धता बनी हुई है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News