बूंद- बूंद को तरसेगा पाक, नदियों का पानी रोकने का काम अंतिम दौर में

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 09:19 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की नदियों का पानी अब पाकिस्तान नहीं जा पाएगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भारत से पाकिस्तान जाने वाले नदियों के पानी को पाकिस्तान जाने से रोकने की योजना का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नया इतिहास बनाएंगे और हम पाकिस्तान जाने वाले हमारे पानी को रोकने में कामयाब होंगे। 

शेखावत ने कहा कि इस संबंध में कई फिजिकल टेक्निकल स्टडी रिपोर्ट आ चुकी हैं और कई रिपार्ट आने वाले दिनों में आने वाली है। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर से भी इस मामले में सहमति मिल चुकी है। उन्होंने नमामि गंगा योजना के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि आज गंगा दुनिया की सबसे टॉप 10 साफ नदियों में शामिल हो चुकी हैं। यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News