पाक ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को किया तलब
2020-10-15T15:26:45.913

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित तौर पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया।
विदेश कार्यालय ने कहा कि बुधवार को जंदरोट सेक्टर में ‘अंधाधुंध और बगैर उकसावे की गोलीबारी' किये जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विदेश कार्यालय ने भारतीय पक्ष से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने, इसकी और इस जैसी संघर्ष विराम उल्लंघन की अन्य घटनाओं की जांच करने तथा एलओसी एवं ‘वर्किंग बाउंड्री' पर शांति कायम रखने को कहा।