भारत के उप उच्चायुक्त पाकिस्तान में तलब

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 04:08 PM (IST)

इस्लामाबादः नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की कथित गोलीबारी की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने सोमवार को भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया है। इस गोलीबारी में 3 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि महानिदेशक दक्षिण एशिया और दक्षेसी मोहम्मद फैसल ने भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह को तलब करते भारतीय बलों की ओर से बिना किसी उकसावे के किए गए संघर्ष विराम उल्लंघनों की निंदा की। मंत्रालय ने कहा कि 10 और 12 जून को चिरीकोट और हॉट-स्प्रिंग सेक्टर में हुई गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गए।

मंत्रालय ने कहा कि नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया जाना निंदनीय है और यह मानवीय गरिमा, अंतर्राष्टीय मानवाधिकारों और मानवतावादी नियमों के विपरीत है। मंत्रालय ने कहा कि महानिदेशक ने भारतीय पक्ष से अपील की कि वह वर्ष 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करें, संघर्षविराम की इस और अन्य घटनाओं की जांच करें और भारतीय बलों को संघर्षविराम का पूर्ण पालन करने एवं नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का निर्देश दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News