पाक ने फिर रोया कश्मीर का रोना, FM कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र को लिखा पत्र

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 10:38 AM (IST)

इस्लामाबादः  कोरोना महासंकट में भा पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ साजिशे करने से बाज नहीं आ रहा है।  कश्मीर मुद्दे को लेकर पाक फिर संयुक्त राष्ट्र के समक्ष रोना रोने लगा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अब संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों को एक पत्र लिखकर अपनी भड़ास निकाली और  कश्मीर में मौजूदा स्थिति का उल्लेख किया है ।

 

विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि मंत्री ने 21 मई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पत्र लिखकर कश्मीर में वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया है।  कुरैशी ने अपने पत्र में जम्मू कश्मीर में मूल निवासी के नए नियमों की ओर ध्यान दिलाते हुए आरोप लगाया कि यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का सरासर उल्लंघन है।

 

उन्होंने नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की कथित घटनाओं पर भी पाकिस्तान की चिंताओं से वाकिफ कराया है। इससे पहले उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को नौ मार्च 2020 को पत्र लिखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News