कोरोना महामारी के दौर में भी पाक की नापाक साजिश,घुसपैठ के लिए LoC पर जुटे 40-50 आतंकी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 05:19 PM (IST)

श्रीनगर: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहे हैं तो दूसरी और इस महामारी के दौर में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए आतंकवादियों को भेजने की तैयारी कर रहा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पूरी नियंत्रण रेखा पर 40 से 50 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। इनसे निपटने के लिए सेना ने गर्मियों में की जाने वाली अपनी तैनाती बढ़ा दी है और नियंत्रण रेखा पर सैनिकों, हथियारों और सर्विलांस उपकरणों की तादाद बढ़ा दी है। 

सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो गिरोह कश्मीर में मच्छिल के दूसरी तरफ केल और तेजियान में जमा हैं। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो अन्य गिरोह केरन के दूसरी तरफ अथमुकाम में जमा हैं। इन दोनों जगह 5 से 7 आतंकी एक गिरोह में हो सकते हैं। लश्कर के ही 6 आतंकवादी तंगधार के पार लिपा में लॉन्च पैड्स पर जमा हैं। लिपा वो जगह है जहां भारतीय सेना ने 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। अल बदर के 4 आतंकवादी पुंछ के दूसरी तरफ जाबरी में एकत्र हुए हैं। 

कृष्णा घाटी के दूसरी तरफ भी अल बदर के 5 आतंकवादियों के देखे जाने की खबर है। नौशेरा के दूसरी तरफ जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 11-11 आतंकवादियों के घुसपैठ की फिराक में जमा होने की खबर है। नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना पर आईईडी से हमले करने के लिए खासतौर पर प्रशिक्षित लश्कर के 9 आतंकवादी भिंबर गली के दूसरी तरफ जमा हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News