पाकिस्तान ने भारत समेत 11 देशों से हटाया यात्रा प्रतिबंध

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 04:09 PM (IST)

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा सूची में संशोधन कर श्रेणी सी से 11 देशों को हटा दिया है।  जानकारी के अनुसार CAA ने भारत सहित 11 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटा लिया है । एआरवाइ न्यूज ने  बताया कि प्राधिकरण ने भारत, अर्जेंटीना, भूटान, मालदीव और ब्राजील सहित 11 देशों से आने वाले यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध हटा दिया है। हालांकि, बांग्लादेश, ईरान, इराक, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल उन 11 देशों में शामिल हैं जो अभी भी श्रेणी सी में सूचीबद्ध हैं।

 

इसके अलावा प्राधिकरण ने पाकिस्तानी नागरिकों को श्रेणी सी देशों से घर वापसी की भी अनुमति दे दी है, लेकिन उन्हें कोरोना टेस्ट अवश्य करवाना होगा। वहीं, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्राधिकरण ने बिना टीकाकरण वाले लोगों के लिए घरेलू हवाई यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जून में पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने भारत समेत 26 देशों से आने वाले यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News