जम्मू-कश्मीर में नाकाम, अब राजस्थान और गुजरात की सीमाओं से घुसपैठ करा रहा पाकिस्तान

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से भारत में आतंकी घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान ने 2020 में भारत में घुसपैठ करने के लिए नए रास्ते तलाशे हैं। भारत में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान ने अपने आतंकवादियों को गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से घुसपैठ कराने की कोशिश की है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुताबिक, इस साल यानि 2020 में पाकिस्तान की ओर से गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के प्रयास किए गए। 

बीएसएफ आंकड़ों के मुताबिक अन्य सालों मुकाबले 2020 में राजस्थान और गुजरात की सीमाओं से घुसपैठ की ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। खास बात यह है कि बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर ने पिछले साल की तुलना में सिर्फ एक घुसपैठ दर्ज की गई है, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक 4 घुसपैठ हुई थीं।

अगस्त और सितंबर में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ीं
इस साल अगस्त और सितंबर में बीएसएफ के राजस्थान और गुजरात फ्रंटियर ने घुसपैठ की ज्यादा घटनाएं दर्ज की हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को भेजने के लिए पाकिस्तान अन्य तरीके तलाश रहा है। पाकिस्तान या कोई सेना सीमा से घुसपैठ की कोशिश न करें इसके लिए बीएसएफ खुफिया सूचना और सुरक्षाबल चौबीसों घंटे अलर्ट पर रहते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल जम्मू और पंजाब की सीमाओं से सबसे अधिक 4-4 घुसपैठ की घटना दर्ज की गई है। नवंबर में, जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 150 मीटर लंबी भूमिगत सुरंग का पता चला था। अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में सुरंग का पता चला था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News