करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 10:41 AM (IST)

पेशावरः भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कुछ खास मुद्दों पर सहमति बन गई है। दोनों देश करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते प्रतिदिन पांच हजार श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने देने पर सहमत हो गए हैं। इन श्रद्धालुओं को यात्रा से लेकर दोपहर के खाने और चिकित्सा फ्री में प्रदान की जाएगी।

PunjabKesari

 
पाकिस्तान के इवैक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) ने शनिवार को कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के मसले पर दोनों पक्षों के बीच लाहौर में हुई बैठक के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई थी। यात्रा की शुरुआत में भारतीय नागरिकों को कॉरिडोर कार्ड जारी किए जाएंगे। 

PunjabKesari

बोर्ड ने आगे कहा कि यात्रियों को पिक एंड ड्राप की सुविधा दी जाएगी साथ में उन्हें मुफ्त भोजन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 200 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रतिदिन 10 लाख रुपए (पाकिस्तानी) का खर्चा आएगा।

PunjabKesari

इसके अलावा श्रद्धालुओं को प्रबंधन के पास अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा, जो वापसी पर उन्हें मिल जाएगा। बोर्ड ने कहा कि रोजाना पांच हजार यात्री गुरुद्वारा जाएंगे और उन्हें सुबह से शाम तक यात्रा की इजाजत दी जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News