पाकिस्तान ने भारत से अफगानिस्तान को गेहूं-दवा पहुंचाने की समय सीमा बढ़ाई

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 12:09 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान को भारत द्वारा मानवीय सहायता के तौर पर 50,000 मीट्रिक टन गेहूं तथा जीवनरक्षक दवाएं अटारी-वाघा सीमा चौकी के जरिए भेजने की अवधि रविवार को दो और महीने के लिए बढ़ा दी। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए दी गयी समयावधि 21 मार्च को खत्म हो गयी और भारत सरकर ने सहायता पहुंचाए जाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए समयसीमा बढ़ाने का हाल में अनुरोध किया था।

 

कार्यालय ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में मानवीय संकट को दूर करने में हमारे ईमानदार प्रयासों के तहत परिवहन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दो महीने का समय और देने का फैसला किया गया है।'' पाकिस्तान ने नवंबर 2021 में मानवीय सहायता के तौर पर 50,000 मीट्रिक टन गेहूं और जीवनक्षक दवाओं को भारत से वाघा सीमा के जरिए अफगानिस्तान तक भेजने की अनुमति दी थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News