एससीओ मिलिट्री मेडिसिन सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ पाकिस्तान

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 05:12 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत द्वारा यहां बृहस्पतिवार को आयोजित दो दिवसीय एससीओ मिलिट्री मेडिसिन सम्मेलन में पाकिस्तान शामिल नहीं हुआ। सम्मेलन में 27 अंतरराष्ट्रीय और 40 भारतीय प्रतिनिधि शामिल हुए। राजनयिक सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान शुक्रवार को सम्मेलन के दूसरे दिन इसमें शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग में एअर अताशे अब्दुल आदिल एक अन्य अधिकारी के साथ बैठक में शामिल हो सकते हैं।

सम्मेलन में उद्घाटन सत्र को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। इसमें पाकिस्तान के लिए आवंटित सीट रिक्त थी। यह पूछे जाने पर कि क्या सम्मेलन में पाकिस्तान को आमंत्रित किया गया था, विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जहां तक मैं जानता हूं, उन्हें आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे आज की बैठक में शामिल नहीं हुए।''

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्णकालिक सदस्य बनने के बाद से भारत की मेजबानी में यह पहला सैन्य सहयोग कार्यक्रम हुआ है। भारत और पाकिस्तान जून 2017 में एससीओ के सदस्य बने थे। इनके अलावा कजाकिस्तान, किरगिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान भी एससीओ के सदस्य हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News