सीतारमण की चेतावनी से बौखलाया पाक, बोला- भारत को देंगे जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 07:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर स्थित सुंजवां सैन्य शिविर में हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग जारी है। जहां एक ओर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाक को सख्त लहजे में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है वहीं पाक ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने आज बयान जारी कर कहा कि भारत का आक्रामक रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत को उसी के अंदाज में जवाब दिया जाएगा। 

निर्मला सीतारमण ने दी थी पाक को चेतावनी 
निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कश्मीर में सेना के शिविर पर हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि पड़ोसी देश को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि सुंजवां हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत को सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कोई कदम नहीं उठाने की चेतावनी दी थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सुंजवान अटैक का बदला लेने के लिए भारत इस तरह की कोई कार्रवाई ना करे जिससे हालात और तनावपूर्ण हो जाएं। उन्होंने भारत पर उसके देश के विरुद्ध अभियान चलाने का भी आरोप लगाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News