इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर निर्माण को चुनौती देने वाली तीनों याचिकाएं खारिज

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 12:55 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान की एक अदालत ने देश की राजधानी इस्लामाबाद में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण को लेकर चुनौ2ती देने वाली एक जैसी 3 याचिकाओं को खारिज कर दिया । इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की एकल पीठ में न्यायमूर्ति आमिर फारूक ने मंगलवार को यह फैसला दिया। उन्होंने यह साफ कर दिया कि 'इंस्टीट्यूट ऑफ हिंदू पंचायत (आईएचपी) पर कोई रोक नहीं है। आईएचपी को मंदिर निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई है। उसे अपने पैसों से निर्माण करना है। इससे पहले, सोमवार को अदालत ने मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

PunjabKesari

योजना के मुताबिक राजधानी के एच-9 प्रशासनिक संभाग में 20,000 वर्गफुट के भूखंड पर कृष्ण मंदिर बनना है। मंदिर का भूमि पूजन हाल में मानवाधिकार मामलों पर संसदीय सचिव लाल चंद माल्ही ने किया था। इमरान खान की सरकार के सहयोगी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद ने मंदिर निर्माण को ''इस्लाम की भावना के खिलाफ बताते हुए, इसका विरोध किया है। याचिकाकर्ताओं ने मंदिर निर्माण तथा राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) की ओर से इस्लामाबाद में भूमि आवंटन को निरस्त करने की मांग की।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के मास्टर प्लान में इसका कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि अदालत ने इस बात को खारिज कर दिया और कहा कि भूमि उपयोग के बारे में फैसला करने का अधिकार सीडीए का है। सीडीए ने पिछले हफ्ते कानूनी कारणों का हवाला देते हुए भूखंड पर चारदीवारी बनाने का काम रोक दिया था। बता दें इस्लामाबाद में पहले कृष्ण मंदिर के निर्माण को लेकर हंगामा मचा हुआ है।मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा मंदिर की नींव तोड़ने व जबरन अजान के बाद अब एक मौलाना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह मंदिर का निर्माण करने पर सिर कलम करने की धमकी दे रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News