पीएजीडी ने कश्मीर के दो जिलों में डीडीसी अध्यक्ष पद का चुनाव जीता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 07:46 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में छह राजनीतिक दलों के गठबंधन पीएजीडी ने घाटी के दो जिलों में बुधवार के हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत हासिल की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार को चुनाव के तीसरे चरण में कश्मीर घाटी के दो जिलों गंदेरबल और पुलवामा में चुनाव कराया गया था। दोनों स्थानों पर पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) ने जीत हासिल की है। इस गठबंधन में नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी शामिल हैं।

 

अधिकारियों ने कहा कि गंदेरबल में नेशनल कांफ्रेंस तो पुलवामा में पीडीपी उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में नेशनल कांफ्रेस की उम्मीदवार नुजहत अशफाक ने अध्यक्ष पद जबकि पीडीपी उम्मीदवार बिलाल अहमद शेख ने उपाध्यक्ष पद के चुनाव में जीत दर्ज की है।

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पीडीपी उम्मीदवार सैयद बारी अंद्राबी को अध्यक्ष जबकि नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मुख्तार अहमद बांद को उपाध्यक्ष चुना गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News