महबूबा की मां को तलब करना ईडी का गलत निर्णय:गुपकार गठबंधन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 06:55 PM (IST)


श्रीनगर : गुपकार घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने बुधवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती की मां को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किए जाने की निंदा की। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को महबूबा की मां गुलशन नाजिर को नोटिस भेजकर श्रीनगर में एजेंसी के कार्यालय में धन शोधन के एक मामले में १४ जुलाई को पेश होने को कहा था।

 

पीएजीडी प्रवक्ता एम वाई तारिगामी ने एक बयान में कहा, "पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की विधवा को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किया जाना घोर असम्मानजनक है और इस कार्रवाई की निंदा करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं।"

 

गठबंधन ने कहा कि गुलशन नाजिर बुजुर्ग हैं और कमजोर हैं तथा उन्हें तलब करना सरकार की दबाव डालने की तिकड़म के अलावा और कुछ नहीं है। 

 

तारिगामी ने कहा, "हद तो यह है कि पीडीपी द्वारा परिसीमन आयोग के सदस्यों से मिलने से इनकार करने के कुछ घंटे बाद समन जारी किया गया। राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर असहमति की आवाज को दबाना स्वीकार्य नहीं है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News