गुपकर घोषणापत्र गठबंधन ने डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण के लिए सीट बंटवारे का किया एलान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 01:18 PM (IST)


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने  सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया। तीसरे चरण का मतदान चार दिसंबर को होगा। सीट बंटवारे के फार्मूले के तहत, महबूबा मुफ्ती नीत पीडीपी तीसरे चरण की 16 में से आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एएनसी) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।

 

पीएजीडी के प्रवक्ता और जेकेपीसी के प्रमुख सज्जाद गनी लोन ने सीट बंटवारे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूची को पीएजीडी के प्रमुख और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंजूरी दी है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दायर करने का अंतिम दिन बुधवार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News