आफत में मिलेगी राहत, 73 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर कर्नाटक पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 07:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में शुक्रवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस 72.94 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की खेप लेकर पहुंची। यह एक्सप्रेस गुजरात के जामनगर के कनालुस से चार कंटेनरों में कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन लेकर आई है। दक्षिणी पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने बताया कि यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस सुबह में बेंगलुरु के आईसीडी व्हाइटफील्ड पहुंची।

हेगड़े ने कहा, ‘इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जल्द से जल्द अपने तय स्थान पर पहुंचने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर (अबाधित गलियारा) तैयार किया गया। यह ट्रेन गंतव्य स्थान से पहले किसी भी जगह नहीं रूकी और न ही इसकी यात्रा किसी अन्य ट्रेन के गुजरने या क्रॉसिंग पर प्रतीक्षा से प्रभावित हुई।' उन्होंने बताया कि चार क्रोजेनिक कंटेनरों से 72.94 मिट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई हुई।

अधिकारी ने बताया कि अब तक कर्नाटक को रेल के जरिए 712.94 टन ऑक्सीजन की प्राप्ति हुई है। कर्नाटक ने केंद्र सरकार के सामने मांग रखी थी कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र उसे कम से कम 1,200 टन ऑक्सीजन नियमित मिले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News