गोवा मेडिकल कॉलेज में 8 मरीजों ने फिर तोड़ा दम, 5 दिनों में 83 लोगों की हो चुकी है मौत

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 02:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में शनिवार को आठ और कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते पिछले पांच दिनों में यहां कुल 83 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें से सर्वाधिक मौतें देर रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हुई हैं। अस्पताल में लगातार हो रही मौतों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। ऑक्सीजन की कमी के कारण हो रही मौतें को लेकर विपक्ष ने सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से इस्तीफे की भी मांग की है। 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इस पर कहा है कि गंभीर हालत में लाए गए मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इसी लिए उनकी मौतें हो रही हैं। विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News