देशभर में 14.2 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक, मृत्यु दर 2.04 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 08:24 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में 14 लाख के ऊपर लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 933 कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बीच कोरोना मृत्यु दर घटकर 2.04 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सात अगस्त को देशभर में 933 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 42 हजार के पार 42,518 हो गई है।
PunjabKesari
मंत्रालय ने आज कहा कि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट की रणनीति के तहत केंद्र तथा राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयास से कोरोना मृत्यु दर में गिरावट सुनिश्चित हुई है। वैश्विक परिद्दश्य से अगर इसकी तुलना करें तो यह काफी कम है। कोरोना मृत्यु दर को कम रखने पर जोर देने के सम्मिलित प्रयास से प्रति दस लाख आबादी भारत में मौत के मामले 30 हैं जबकि वैश्विक औसत 91 है। ब्रिटेन में कोरोना के कारण मौत के मामले प्रति दस लाख आबादी 684, अमेरिका में 475, ब्राजील 458, मेक्सिको में 385, कोलंबिया में 228, ईरान में 214, दक्षिण अफ्रीका में 162 और रूस में 101 है।
PunjabKesari
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 300 कोरोना संक्रमितों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा। इसके अलावा तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 101, आंध्र प्रदेश में 89, उत्तर प्रदेश में 63, पश्चिम बंगाल में 52, दिल्ली में 23, गुजरात में 22, पंजाब में 22, मध्य प्रदेश में 16, तेलंगाना में 14, उत्तराखंड में 14, जम्मू कश्मीर में 13 , ओडिशा में 12 और राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में 10- 10 कोरोना संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए।
PunjabKesari
सात अगस्त को अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ , असम, बिहार , गोवा , हरियाणा, झारखंड,केरल, लद्दाख, नागालैंड, मणिपुर, पुड्डुचेरी और त्रिपुरा में 10 से कम संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और सिक्किम में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। देश भर में मात्र मिजोरम ही ऐसा राज्य बचा है, जहां एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News