गैर स्थानीय मजदूरों को तत्काल नजदीकी सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित करें : जम्मू-कश्मीर पुलिस

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 08:40 AM (IST)

श्रीनगर : दो और गैर स्थानीय लोगों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने सभी जिला प्रमुखों से कहा है कि वे गैर स्थानीय मजदूरों को एकत्र करें और उन्हें तत्काल नजदीकी सुरक्षा शिविरों में लाएं। अधिकारियों ने  यह जानकारी दी।

PunjabKesari

यह कदम आतंकवादियों द्वारा दो मजूदरों की हत्या करने और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक अन्य को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उठाया गया है।

 

सभी जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे संदेश में पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने कहा, " आपके न्यायाधिकार क्षेत्र में रह रहे सभी गैर स्थानीय मजदूरों को तत्काल नजदीकी थाने या केंद्रीय अर्धसैनिक बल या सेना के प्रतिष्ठानों में लाया जाना चाहिए।" 

PunjabKesari

संदेश में कहा गया, "यह मामला अति आवश्यक है।" 


कश्मीर घाटी में 10 जिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News