हमारी दिशादृष्टि सरकार गठन तक सीमित नहीं है : नितिन गडकरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 12:25 AM (IST)

पुणे: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे जुड़े संगठनों की दिशादृष्टि बस ‘सरकार गठन' तक सीमित नहीं है बल्कि उसका संबंध राष्ट्र निर्माण से है। वह आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा,‘ हमारी (संघ परिवार की) स्पष्ट दिशादृष्टि है, यह बस सरकार गठन या किसी को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनाने तक सीमित नहीं है।' 

उन्होंने कहा,‘अपनी विचारधारा के बारे में हमारी स्पष्ट दिशादृष्टि है और हमें राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए काम करना चाहिए।' गडकरी ने महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में कोई सीधी टिप्पणी नहीं की जहां उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बावजूद सरकार नहीं बना पाई। उन्होंने कहा, ‘विचारधारा महत्वपूर्ण है लेकिन मानवीय संबंध हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News