विपक्षी नेताओं ने वाजपेयी के विरोध प्रदर्शन का वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्लीः विपक्ष के कई नेताओं ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित उस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो साझा किया जो 1973 में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ आयोजित हुआ था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद पहुंच रहे हैं।


दावा किया गया है कि उस समय पेट्रोल के दाम में सात पैसे की बढ़ोतरी के खिलाफ वाजपेयी ने विरोध प्रदर्शन निकाला था। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यह वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह 1973 में पेट्रोल की कीमत में सात पैसे की वृद्धि के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन का एक विरला वीडियो है। अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी पर बैठकर संसद में पहुंचे थे।'' 

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने भी यह वीडियो साझा किया और केंद्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास। ओह। जब पेट्रोल की कीमत सात पैसे बढ़ गई थी तो अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी पर बैठकर संसद पहुंचे थे।'' आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने यह भी वीडियो साझा कर केंद्र पर निशाना साधा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News